coronavirus in india covid19 mohfw data 3rd july 2021 vaccination in india– News18 Hindi
2नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के मामलों में मंगलवार को फिर भारी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 30 हजार से कुछ अधिक केस आए. आज सातवें दिन कुल नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम हुई है. Mohfw के अनुसार देश में आज 30,549 नए मामले दर्ज किए गए और 422 की मौत हो गई. इसके साथ ही 38, 887 लोग डिस्चार्ज किए गए. नए आंकड़ों के बाद देश में फिलहाल 4,04,958 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में देश में एक्टिव मामलों में 8760 की कमी आई है. वहीं कुल डिस्चार्ज मामलों की संख्या 3,08,96354 हो गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 4,25,195 हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,17,26,507 हो गई है.
बात टीकाकरण की करें तो देश भर में सोमवार को टीकों की 61,09,587लाख खुराक दी गई जिसके बाद दी गई कुल खुराकों की संख्या47,85,44,11 करोड़ हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी . मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग में 27,76,234 लोगों को पहली खुराक दी गई जबकि 4,82,253 लोगों को दूसरी खुराक दी गई . इसके अनुसार देश भर में एक मई से शुरू हुये टीकाकरण के तीसरे चरण के बाद से अब तक 18 से 44 साल आयु वर्ग में देश भर में कुल मिला कर 15,99,07,360 लोगों को पहली खुराक जबकि 93,86,280 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
इसने कहा है कि मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल आयु वर्ग में कुल मिला कर एक करोड़ से अधिक लोगों को टीकों की खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड एवं पश्चिम बंगाल में दस- दस लाख से अधिक लोगों को 18 से 44 साल आयु वर्ग में कोविड टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है.
गौतम बुद्ध नगर में नहीं आया कोविड-19 का एक भी मामला
वहीं यूपी के गौतम बुद्ध नगर में सोमवार शाम तक कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 63,211 हो गई है जिनमें से 33 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
उन्होंने बताया कि अब तक 62,712 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 466 मरीजों की मौत हुई है. पिछले माह 16 जुलाई को भी एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला था. प्रतिदिन करीब 4000 जांच की जा रही हैं.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले
इसके साथ ही गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,922 हो गई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज 25 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,14,595 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 10,076 पर बनी हुयी है. प्रदेश में 19 जुलाई के बाद से महामारी के कारण कोई मौत नहीं हुयी है.
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.75 फीसदी है और 251 मरीज उपचाराधीन हैं. इस बीच यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार को 3,49,099 लोगों का टीकाकरण किया गया और इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 3,40,76,401 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,546 नए मामले आए, 15 मौतें हुईं
स्वास्थ्य विभाग के सप्ताह-दर-सप्ताह के विश्लेषण से पता चला है कि आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं क्योंकि कई जिलों में नए मामले ठीक होने वालों की संख्या से अधिक हैं. आँकड़ों के अनुसार, राज्य में संक्रमण बढ़ रहा है, हालांकि समग्र संक्रमण दर में पिछले सप्ताह मामूली गिरावट आई. उसके पिछले सप्ताह के 2.67 प्रतिशत की तुलना में यह 2.71 रही, जबकि पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 1,957 मामले आए थे.
इस बीच, राज्य में सोमवार को सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,546 नए मामले आए, 1,968 लोग ठीक हुए और 15 मौतें हुईं. नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,70,008 हो गई, जबकि अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 19,36,016 हो गई और मृतकों की संख्या 13,410 हो गई. राज्य में अब तक 2.47 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कुल स्वस्थ होने का प्रतिशत बढ़कर 98.25 प्रतिशत हो गया जबकि मृत्यु दर 0.68 प्रतिशत पर स्थिर रही. आंध्र प्रदेश में अब 20,582 उपचाराधीन मरीज हैं.
उत्तर प्रदेश : 16 अगस्त से दो सत्रों में नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने के निर्देश
उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण लंबे समय से बंद स्कूलों को 16 अगस्त से खोलने और उच्च शिक्षण संस्थानों को एक सितंबर से खोलने की तैयारी किये जाने के निर्देश दिये हैं. माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक दो सत्रों में 50-50 फीसद छात्रों की पढ़ाई होगी.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने सोमवार को बताया कि सरकार के लिए बच्चों और शिक्षकों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है. उन्होंने बताया कि छात्रहित, सत्र को नियमित करने एवं छात्रों का शिक्षण कार्य सुनिश्चित कराने के लिए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्त पालन सुनिश्चित कराते हुए कक्षा 09 से 12 तक के विद्यालयों को आगामी 15 अगस्त से खोले जाने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि विद्यालयों को दो पालियों में प्रातः आठ से 12 बजे तक एवं अपरान्ह साढ़े 12 बजे से साढ़े चार बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है. 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रथम पाली में तथा शेष 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को दूसरी पाली में विद्यालय बुलाया जाएगा. इस तरह शत प्रतिशत बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित हो सकेगी.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 118 और लद्दाख में दो नए मामले सामने आए
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,21,725 हो गई जबकि दो और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 4,381 तक पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं, केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,340 हो गई है.
जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग से संक्रमण के 72 और कश्मीर संभाग से 46 नए मामले सामने आए हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,254 है. 3,16,090 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 35 मामले सामने आ चुके हैं. बीती शाम से कोई मामला सामने नहीं आया.
लद्दाख में अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में सोमवार को एक व्यक्ति संक्रमण से उबरा है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 57 है. मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. संक्रमण के अब तक कुल 20,340 मामले सामने आ चुके हैं.
केरल में कोविड-19 के 13,984 नये मामले, 118 मरीजों की मौत
केरल में लगातार छह दिनों तक कोविड-19 के 20 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के नये मामलों की संख्या 13,984 रही, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,25,473 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 118 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 16,955 पहुंच गई. केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,65,322 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15,923 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 32,42,684 हो गई.
सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक त्रिशूर जिले में संक्रमण के सर्वाधिक 2,350 नये मामले सामने आए, इसके बाद मलाप्पुरम में 1,925, कोझिकोड में 1,772, पलक्कड़ में 1,506, एर्नाकुलम में 1,219 और कोल्लम में कोरोना वायरस संक्रमण के 949 नये मामले सामने आए. राज्य में अब तक 2,75,15,603 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 1,27,903 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई. केरल में संक्रमण की दर घटकर 10.93 प्रतिशत हो गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,869 नए मामले,90 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 4,869 नए मरीज सामने आए जबकि 90 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,15,063हो गई जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,038 हो गया. विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 61,03,325 मरीज संक्रमण से उबर चुके है जबकि फिलहाल 75,303 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में स्वस्थ होने की दर 96.65 प्रतिशत और मृत्युदर 2.1 प्रतिशत है.
विभाग ने एक बयान में कहा कि मुंबई में संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए जबकि नौ और मरीजों की मौत हो गई. यहां नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,35,366 हो गई जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 15,908 हो गई. मुंबई मंडल में आज 730 नये मामले सामने आए जबकि 15 मरीजों की जान चली गई. नासिक मंडल में संक्रमण के 829 नए मामले सामने आए जिनमें 739 के हैं. पुणे मंडल में 1,574 मरीज मिले तो कोल्हापुर मंडल में संक्रमण के 1,399 नए मरीज मिले. प्रदेश में आज 1,67,117 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई.
यूपी में कोरोना के 25 नए मरीज मिले
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 से कोई ताजा मौत नहीं हुई लेकिन 25 नये मरीज सामने आये. सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में किसी मरीज की मौत नहीं होने से कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 22,763 बनी हुई है. हालांकि कोरोना के 25 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,08,500 हो गया है.
राज्य सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कोविड-19 के ताजा 25 मामलों में से छह मामले लखनऊ के, तीन आगरा के और दो वाराणसी के हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिली जिसके साथ ही राज्य में अब तक 16,85,091 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में उपचाराधीन मरीज 646 हैं. बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.38 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक राज्य में 6.59 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.
छत्तीसगढ़ में सामने आये कोरोना वायरस के 236 नये मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 236 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अबतक 1002458 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं. राज्य में सोमवार को 80 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 154 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज तीन मरीजों की मृत्यु हुई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज रायपुर जिले से 17, दुर्ग से 11, राजनांदगांव से एक, बालोद से तीन, धमतरी से सात, बलौदाबाजार से 87, महासमुंद से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से छह, रायगढ़ से चार, कोरबा से 24, जांजगीर चांपा से चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही से दो, सरगुजा से एक, कोरिया से तीन, बलरामपुर से एक, जशपुर से छह, बस्तर से आठ, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से पांच, सुकमा से नौ, कांकेर से 14, नारायणपुर से दो और बीजापुर से 16 मामले सामने आये हैं.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1002458 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उनमें 9,87,012 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि फिलहाल 1918 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में अबतक कोविड-19 के 13,528 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,734 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3138 लोगों की मौत हुई है.
असम में 24 घंटे का कर्फ्यू हटाया गया, पूर्ण निषिद्ध क्षेत्र खोले गए
असम सरकार ने कोविड-19 के मामलों और संक्रमण की दर में गिरावट के चलते चौबीस घंटे का कर्फ्यू सोमवार को हटा लिया और राज्यभर में पूर्ण निषिद्ध क्षेत्रों को खोल दिया. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए संशोधित दिशा निर्देश जारी किये गए जो मंगलवार सुबह पांच बजे से प्रभावी होंगे तथा आगे के आदेश तक जारी रहेंगे. मुख्य सचिव जिष्णु बरुआ की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि राज्य में अब 24 घंटे का कर्फ्यू नहीं रहेगा. लखीमपुर और गोलाघाट जिलों में संक्रमण की दर मध्यम हो गई है इसलिए वहां दोपहर दो बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक आंशिक कर्फ्यू रहेगा.
बाकी 30 जिलों में शाम पांच बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. प्राधिकरण की ओर से पहले जारी किये गए दिशा निर्देशों में कहा गया था कि किसी भी क्षेत्र में पिछले सात दिन में यदि कोरोना वायरस संक्रमण के दस से ज्यादा मामले पाए जाते हैं तो उसे पूर्ण निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जाएगा.
सोमवार को जारी निर्देश में कहा गया कि अभी राज्य में कोई पूर्ण निषिद्ध क्षेत्र नहीं है. नए दिशा निर्देश में कहा गया कि गोलाघाट और लखीमपुर जिलों में सभी कार्यस्थल, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, होटल, रिजॉर्ट, ढाबे तथा खाने पीने के अन्य स्थल, शोरूम, कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस अपराह्न एक बजे तक खोले जा सकते हैं तथा अन्य जिलों में शाम चार बजे तक इन्हें खोला जा सकेगा. आदेश के अनुसार सभी अंतर जिला परिवहन सेवाएं और लोगों का आवागमन बंद रहेगा लेकिन सामान की आवाजाही जारी रहेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.