सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, इन 5 स्टेप्स में करें चेक– News18 Hindi

CBSE 10th Result 2021. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज यानी 3 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा. 10वीं का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. 10वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा न्यूज 18 की वेबसाइट hindi.news18.com पर भी विद्यार्थी अपने परिणाम देख सकते हैं.
बता दें कि सीबीएसई 10वीं में देख भर के 18 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. कोरोना मामलों के कारण परीक्षा रद्द होने के बाद विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म रहा है. सीबीएसई के अनुसार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाएगा. इसमें 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए और 80 अंक साल के अंत में बोर्ड परीक्षा के लिए आवंटित किए जाएंगे. सीबीएसई ने 10वीं का रोल नंबर जानने के लिए पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया था.
CBSE 10th Result 2021: 10वीं के स्टूडेंट्स ऐसे चेक करे अपना रोल नंबर
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए ‘रोल नंबर फाइंडर 2021’ के लिंक कर क्लिक करें.
नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
सीबीएसई 10वीं रोल नंबर जानने के लिए ‘Search Data’ पर क्लिक करें.
अब 10वीं का रोल नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
यह भी पढ़ें –
CBSE Board 10th Result 2021: 12 बजे आ रहा रिजल्ट, बोर्ड ने किया कंफर्म
DU Admission 2021 : दिल्ली विवि में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने में इसलिए हुई देरी
CBSE 10th Result 2021: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक करें.
अब यहां रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब डाउनलोड करें.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.