दो पत्नियों के बीच चारपाई डालकर सोती थी सास, पति से मिलने पर भी थी रोक, जानें क्या है मामला…

रामपुर. शहर में एक मामला इन दिनों काफी चर्चा में है. ये मामला दो पत्नियों, पति और उसकी सास का है. घर का एक झगड़ा इतना बढ़ा की सास ने कुछ सख्त कदम उठाए. जिससे परेशान होकर दोनों पत्नियां थाने पहुंच गईं और फिर पति व सास को भी थाने जाना पड़ा. दरअसल टांडा गांव निवासी फिरासत अली की आठ साल पहले नसरीन नामक युवती से शादी हुई थी. इसके चार ही साल बाद फिरासत का प्रेम प्रसंग गांव की दूसरी युवती शारिका से हो गया और उसने कोर्ट में शारिका से शादी कर ली. अब उसको भी वो घर ले आया.
लेकिन उसकी सबसे बड़ी समस्या ये हो गई कि दोनों पत्नियां आपस में झगड़ने लगीं. ग्रामीणों के समझाने के बाद दोनों साथ तो रहने लगीं लेकिन आए दिन उन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. एक दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि समझाने आए पति से भी दोनों ने हाथापाई कर डाली.
सास ने दी सजा
ये बात सास को नापसंद गुजरी और उसने उन्हें सजा दे डाली. सास ने फैसला किया कि अब दोनों पत्नियां पति से नहीं मिलेंगी. साथ ही एक बड़ी सजा ये थी कि दोनों पत्नियों के बीच रात को सास चारपाई डालकर सोने लगी. ये बात पत्नियों को पसंद नहीं आई और उन्होंने इसकी शिकायत थाने में कर दी. थाना प्रभारी ने मामला बढ़ता देख सास और उनके पति को भी बुला लिया.
अब दोनों के बीच नहीं होगी सास
इसके बाद दोनों को समझाया गया. वहीं ग्राम प्रधान की मौजूदगी में ये फैसला लिया गया कि दोनों पत्नियों के बीच में अब सास की चारपाई नहीं होगी. इस दौरान महिलाओं की बात को सुनते हुए ये निर्णय हुआ कि दोनों पत्नियों के बीच में चारपाई डालकर अब पति ही रात को सोया करेगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.