Tata Motors hikes passenger vehicle prices by 0.8 pc | टाटा मोटर्स ने यात्री वाहन की कीमतों में 0.8 फीसदी की वृद्धि की


टाटा मोटर्स ने यात्री वाहन की कीमतों में 0.8 फीसदी की वृद्धि की
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि की है जो तीन अगस्त से प्रभाव में आएगी। नेक्सॉन और हैरियर जैसे मॉडल बेचने वाली कार कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने यात्री वाहनों की कीमतों में औसतन 0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। मुंबई की कंपनी ने कहा कि वह उन वाहनों को मूल्य वृद्धि से सुरक्षा प्रदान करेगी जिनकी खुदरा बिक्री 31 अगस्त या उससे पहले की जाएगी।
कंपनी ने अपने व्यापार और सहायक पारिस्थितिकी तंत्र के हितों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में घोषणा की थी कि उसने अपने ग्राहकों, डीलरों और आपूर्तिकर्ताओं के हितों की रक्षा एवं सेवा करने के लिए एक व्यापक ‘बिजनेस एजिलिटी प्लान’ शुरू किया है। पिछले महीने देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी कुछ कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी। होंडा ने भी इस महीने से भारत में अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।