नेशनल हाईवे 306 के बंद होने की वजह से लोगों की जिन्दगी हुई ठप– News18 Hindi

आइजोल. असम-मिजोरम सीमा के बाद वहां के लोगों की जिंदगी पर क्या असर पड़ा है. न्यूज़18 इंडिया ने ग्राउंड पर जाकर जाना कि आखिरकार वहां लोगों की जिंदगी कैसे चल रही है. सबसे पहले न्यूज़18 इंडिया पहुंचा मिजोरम में नेशनल हाईवे 306 पर, इस हाइवे को मिजोरम की लाइफ लाइन भी कहा जाता है क्योंकि जितना भी जरूरी सामान मिजोरम में है वह इसी हाईवे से आता है. असम-मिजोरम विवाद जब से शुरू हुआ है इस हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई, लिहाजा लोगों की जिन्दगी भी पूरी तरीके से ठप पड़ गई है.
सीमा विवाद शुरू होने के बाद जब कुछ दिनों पहले असम और मिजोरम के चीफ सेक्रेटरी गृह मंत्रालय में अपनी रिपोर्ट पेश करने आए थे, तो उन्होंने इस हाईवे पर सामान्य स्थिति बहाल करने को लेकर अपनी सहमति जताई थी, लेकिन फिलहाल इस महत्वपूर्ण हाईवे पर वीरानी छाई हुई है. दरसल मिजोरम-असम सीमा पर कुछ सामाजिक संगठनों ने ट्रकों के घुसने पर पाबंदी लगा दी है, लिहाजा मिजोरम में रह रहे लोगों का आरोप है कि जरूरी वस्तुओं की सप्लाई कहीं से राज्य में नहीं आ रही है.
असम-मिजोरम सीमा विवादः पीएम से मिले पूर्वोत्तर के BJP सांसद, रिजिजू बोले- बाहरी तत्व भड़का रहे हिंसा
मिजोरम के चिंगपुई इलाके में रहने वाली महिलाएं, जो गैस सप्लाई के काम से जुड़ी हुई हैं. इनका कहना है कि जब से बॉर्डर पर तनातनी हुई है इनका ड्राइवर नहीं आ पाया है और इसी तरीके से गैस सिलेंडर का एक लॉट पिछले 1 हफ्ते से उनके घर के सामने खड़ा है, जिससे उनका पूरा काम ठप पड़ गया है.
असम मेडिकल सप्लाई लेकर आ रहे वाहनों की आवाजाही में रुकावट डाल रहा है: मिजोरम का दावा
मिजोरम में यही एकमात्र हाईवे ऐसा है जिससे जरूरी सामान की आपूर्ति तो राज्य में होती ही है, साथ ही इस हाईवे के आसपास रह रहे लोगों का व्यापार भी चलता है. खासकर बांस से जुड़े काम के लोगों की जीविका इसी हाईवे की आवाजाही पर टिकी हुई है, लेकिन सीमा पर तनाव से वीरान पड़ चुके हाईवे की वजह से उन्हें दो जून की रोटी तक के लाले पड़ गए हैं.
स्थानीय नागरिक जो कि नेशनल हाईवे 306 के किनारे रह रहे हैं, उन्हें हाईवे बंद होने की वजह से बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि जब लोग नहीं आएंगे तो उनका जीवन कैसे चलेगा? दरसल असम और मिजोरम के मुख्यमंत्री के बीच सोमवार को भी वार्ता का एक दौर हुआ था और हालात सामान्य करने पर सहमति बनी थी, लेकिन उन समझौतों की बातों को जमीन पर अमल करना और आम लोगों की जिन्दगी कैसे पटरी पर आए… इस सीमा विवाद के बाद ये फिलहाल दोनों राज्यों के सामने बड़ी चुनौती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.