Live Tokyo Olympics 2020 Updates 1 Aug: उदयन माने कुछ ही देर में एक्शन में आएंगे नजर- Live Tokyo Olympics 2020 Updates 1 Aug: pv sindhu, fouaad mirza live updates


Satish Kumar
नमस्कार! इंडिया टीवी लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत के लिए आठवें दिन (31 जुलाई) का आगाज अच्छा नहीं रहा और तीरंदाजी में अतुन दास का हार के साथ सफर समाप्त हो गया। अतनु के बाद बॉक्सर अमित पंघाल को भी अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। फिर पीवी सिंधु अपना सेमीफाइनल मुकाबला भी ताई जू यिंग के खिलाफ गंवा बैठीं। अब आज वे ब्रॉन्ज मेडल के लिए चीन की ही बिंग जिआओ का सामना करेंगी।
लाइव अपडेट
8: 45 AM : बॉक्सर सतीश कुमार को मिला मेडिकल क्लीयरेंस मिल गया है। और वह आगे का अपने मैच खेल सकेंगे।
1 अगस्त को भारत का शेड्यूल कार्यक्रम-
गोल्फ- मेंस इंडिवीजुएल राउंड 4- उदयन माने- 4:11 am
घुड़सवारी- क्रॉस कंट्री इंडिवीजुअल- फवाद मिर्जा- 5:18 am
गोल्फ- मेंस राउंड 4- अनिर्बान लाहिड़ी- 5:55 am
बॉक्सिंग- मेंस +91 किलो क्वॉर्टरफाइनल: सतीश कुमार बनाम बी. जलोलोव- 9:36 am
बैडमिंटन- विमेंस सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल- पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जिआओ- 5:00 pm
हॉकी- क्वॉर्टरफाइनल मेंस: भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन- 5:30 pm