Hyundai Tata Motors MG Motor skoda auto July month sales data | टाटा मोटर्स, स्कोडा ऑटो, एमजी मोटर की जुलाई महीने में बिक्री में बढोत्तरी, आंकड़े जारी हुए


टाटा मोटर्स, स्कोडा ऑटो, एमजी मोटर की जुलाई महीने में बिक्री में बढोत्तरी, आंकड़े जारी हुए
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने रविवार को कहा कि जुलाई 2021 में घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 92 प्रतिशत बढ़कर 51,981 वाहन हो गई। कंपनी ने जुलाई 2020 में 27,024 इकाइयों की बिक्री की थी। प्रमुख वाहन कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री जुलाई में 30,185 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 15,012 इकाई थी। वहीं घरेलू बाजार में उसके वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 21,796 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में 12,012 इकाई थी। इस तरह उसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 81 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
जुलाई में स्कोडा ऑटो की बिक्री तीन गुना बढ़कर 3,080 इकाई पर
स्कोडा ऑटो की वाहन बिक्री जुलाई में तीन गुना होकर 3,080 इकाइयों पर पहुंच गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 922 वाहन बेचे थे। चेक कार कंपनी ने कहा कि उसकी वाहन बिक्री में हाल में पेश कॉम्पैक्ट एसयूवी कुशाक का अच्छा योगदान रहा। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जाक होलिस ने कहा कि नए वाहन पेश करने की वजह से कंपनी मूल्य श्रृंखला में रफ्तार कायम रखने में सफल रही। उन्होंने कहा, ‘‘डीलरशिप पर अब ग्राहकों की आवाजाही बढ़ रही है। ग्राहकों की पूछताछ भी बढ़ रही है। देशभर में डीलरों की ओर से नए डीलरशिप के लिए आग्रह में भी कई गुना की वृद्धि हुई है।’’
एमजी मोटर की जुलाई में खुदरा बिक्री दोगुना होकर 4,225 वाहनों पर
वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को बताया कि जुलाई माह के दौरान उसकी खुदरा बिक्री दोगुना होकर 4,225 वाहनों की रही। एमजी मोटर ने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान 2,105 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने जुलाई, 2021 के दौरान बिजली से चलने वाली अपने इलेक्ट्रिक वाहन जेडएस (ईवी) की रिकॉर्ड बिक्री की और उसके साथ ही उसे रिकॉर्ड बुकिंग में हासिल हुई।
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत सारे लोग भारत में बिजली से चलने वाले वाहनों की क्षमता के बारे में पूछते हैं। मेरा मानना है कि लोग तैयार हैं और उन्हें ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) से अच्छे समाधान/विकल्प चाहिए। हमें जुलाई में जेडएस ईवी की रिकॉर्ड बुकिंग मिली।’’ वही एमजी मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री) राकेश सिदाना ने कहा कि जुलाई के दौरान हेक्टर और जेडएस ईवी की बिक्री ने और रफ्तार पकड़ी।