COVID-19 in India: देश में कोरोना के मिले 41831 नए केस, 541 की मौत, केरल बढ़ा रहा टेंशन

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले दिन की तुलना में भले ही खास इजाफा न हुआ हो लेकिन आज भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के पार रही है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इस समय केरल (Kerala) दिखाई पड़ रहा है. केरल में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 831 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 541 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 16 लाख 55 हजार 824 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 10 हजार 952 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 8 लाख 20 हजार 521 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 47,02,98,596 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 60,15,842 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

आंकड़ों में देखें राज्यों में कोरोना की क्या है स्थिति.
केरल में शनिवार को लगातार पांचवे दिन कोविड-19 से संक्रमण के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए. हालांकि, राज्य में मृतकों की संख्या में कमी आई है. संक्रमण दर में भी गिरावट आई है और यह 12.31 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,624 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 33,90,761 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 80 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 16,781 तक पहुंच गई है. 24 घंटे के दौरान 16,865 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 32,08,969 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं 1,64,500 मरीज उपचाराधीन हैं.
इसे भी पढ़ें :- राज्यों, निजी अस्पतालों के पास वैक्सीन की 3.14 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध: केंद्र
महाराष्ट्र में कोरोना के 6,600 नए केस आए सामने
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 6,600 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,96,756 हो गई जबकि 231 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,32,566 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,494 पहुंच गई है. राज्य में अब तक 60,83,319 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 96.61 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत हो गई है.
इसे भी पढ़ें :- विशेषज्ञ बोले, अगर कोरोना की तीसरी लहर आई तो इस बीमारी के मरीजों को हो सकती है सबसे ज्यादा परेशानी
झारखंड में कोरोना संक्रमण से दो और की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत के साथ कोरोना महामारी में मृतकों की संख्या 5,128 हो गई जबकि संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,137 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 3,47,137 संक्रमितों में से 3,41,749 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा, 260 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.