Big decision of up rera related to home buyers and incomplete residential projects dlnh– News18 Hindi

नोएडा. जल्द ही फ्लैट का कब्जा मिलने की आस लगाए बैठे हजारों लोगों को बड़ा झटका लगा है. ऐसे लोगों को अब अपने फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए कम से कम दो साल तक इंतजार करना पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) ने इससे जुड़ा एक फैसला दिया है. खासतौर पर कोरोना-लॉकडाउन (Lockdown) के चलते यह फैसला लिया गया है. इस फैसले से जहां फ्लैट बॉयर्स को तगड़ा झटका लगा तो वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की बिल्डर्स लॉबी में खुशी की लहर है. लेकिन अच्छी बात यह है कि यूपी रेरा ने इस फैसले की एक कड़ी फ्लैट बॉयर्स (Flat Buyers) के हाथ में ही छोड़ी. मतलब अगर बॉयर्स चाहेंगे तभी इस फैसले का फायदा बिल्डर्स (Builders) को मिलेगा.
यह फैसला दिया है यूपी रेरा ने
यूपी रेरा ने अपने एक फैसले में रुके हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यूपी के सभी बिल्डर्स को 2 साल का वक्त दिया है. रेरा का कहना है कि रेरा के नियम और कोरोना-लॉकडाउन के चलते यह फैसला लिया गया है. मौजूदा वक्त में यूपी रेरा के पास 3 हजार से ज्यादा प्रोजेक्ट पंजीकृत हैं. लेकिन इसमे से 100 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनको पूरा करने का वक्त लगभग खत्म होने वाला है या खत्म हो गया है. कोरोना-लॉकडाउन के चलते यह प्रोजेक्ट लेट हो गए हैं. इसी को देखते हुए बिल्डर्स ने समय बढ़ाने की मांग की थी.
इस पर यूपी रेरा ने रेरा के नियमों के तहत एक साल का वक्त दिया है. वहीं 2020 और 2021 में कोरोना की लहर को देखते हुए 6-6 महीने मतलब एक साल का वक्त और दिया है. इस तरह कुल मिलाकर बिल्डर्स को अपने प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 2 साल का वक्त मिल गया है.
एक खास बैंक के ATM से ऐसे कर रहे थे धोखाधड़ी, Noida Police ने 6 को किया गिरफ्तार
बिल्डर्स को लेनी होगी बॉयर्स की मंजूरी
यूपी रेरा के सदस्य बलविंदर कुमार का कहना है कि रेरा ने रुके हुए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बिल्डर्स को बेशक 2 साल का वक्त दिया है. लेकिन इसके साथ ही रेरा ने बॉयर्स का भी पूरा ख्याल रखा है. रेरा ने बिल्डर्स को इस शर्त के साथ 2 साल की मंजूरी दी है कि इसके लिए उसे फ्लैट बॉयर्स एसोसिएशन से मंजूरी लानी होगी. जब तक एसोसिएशन मंजूरी नहीं देगी तो बिल्डर्स को 2 साल का वक्त भी नहीं मिलेगा. किसी भी प्रोजेक्ट से जुड़े 51 फीसद फ्लैट खरीदारों से बिल्डर्स को मंजूरी लेनी होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.