इन तीन खिलाड़ियों पर श्रीलंका क्रिकेट ने लगाया एक साल का बैन- Sri Lanka Cricket have banned Gunathilaka, Kusal Mendis and Dickwella for one year


Sri Lanka Cricket have banned Gunathilaka, Kusal Mendis and Dickwella for one year
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने तीन खिलाड़ियों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप में एक साल का बैन लगाया है। साथ ही ये तीन खिलाड़ी छह महीने के लिए घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल सकते। ये तीन खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दनुष्का गुणाथिलका, कुसल मेंडिस और निरोशन डिकवेला हैं।
इन तीनों पर 10 मिलियन श्रीलंकन रुपयों का फाइन भी लगा है। इन तीनों खिलाड़ियों ने यूके में बायो बबल तोड़ा था और नियमों का उल्लंघन किया था।
गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने इन तीन खिलाड़ियों को बायो बबल के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 28 जून को सस्पेंड कर दिया था। ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे और उल्लंघन करने के कारण उनको घर जाने को कह दिया गया था। उनका टीम होटल के बाहर जाने का एक वीडियो वायरल हो गया था जिसके बाद उनको सस्पेंड किया गया।
IND vs SL: क्रुणाल, गौतम और चहल के बिना भारतीय टीम लौटी स्वदेश
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि उपकप्तान कुसल मेंडिस, विकेटकीपर निरोशन डिकवेला और सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणाथिलिका तत्काल प्रभाव से श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे. बोर्ड का ये भी कहना है कि खिलाड़ी तब तक के लिए सस्पेंड रहेंगे जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती।