Mobile phone stolen gang arrested by greater noida police from surajpur police station area dlnh– News18 Hindi

नोएडा. बुधवार को ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस टीम ने सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा के एक मकान से ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो दुकानों के शटर काटकर चोरी करता था. गैंग के 5 लोग पकड़े गए हैं. इनके पास से 16 लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत के मोबाइल फोन (Mobile Phone) और मोबाइल एक्सेसरीज बरामद हुई है. इस गैंग ने दादरी, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस लगातार इस गैंग (Gang) के पीछे पड़ी हुई थी. गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अफसरों ने 20 हजार रुपये के इनाम का ऐलान किया है.
शटर काटकर दादरी से चुराए थे 91 मोबाइल
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 19 जुलाई को दादरी की कालीचरण मार्केट में इस गैंग ने एक दुकान का शटर काटकर करीब 91 मोबाइल चुराए थे. मोबाइल की एक्सेसरीज पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. यह दुकान कमल सिंह की है. दुकान मालिक ने घटना की एफआईआर भी दर्ज कराई थी.
इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार इस गैंग की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम को खबर मिली कि इस वारदात से जुड़े आरोपी थाना सूरजपुर स्थित एक मकान में छिपे हुए हैं. 28 जुलाई को पुलिस टीम ने दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
एक खास बैंक के ATM से ऐसे कर रहे थे धोखाधड़ी, Noida Police ने 6 को किया गिरफ्तार
आरोपियों के पास से मिला है यह सामान
पुलिस के मुताबिक दुकानों का शटर काटने के लिए आरोपी छोटा एलपीजी सिलेंडर, गैस कटर, लोहे की आरी और उसके ब्लेड, पेचकस और पाना, गैस रैगुलेटर, वायर कटर, ब्लेड कटर, ग्लैण्डर ब्लेड, हवा भरने का एक पम्प और आक्सीजन सिलेंडर बरामद किया है. वहीं बड़ी मात्रा में चोरी के पावर बैंक, हैडफोन, मार्टवाच, ब्लूटूथ, औक्स केबिल चार्जर आदि भी बरामद किया है.
mobile phone
बिहार का रहने वाला है यह गैंग
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी 5 आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. गैंग के गिरफ्तार आरोपियों में रविकान्त पुत्र रामलखन उर्फ पप्पू यादव निवासी भूँसी, थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार, चन्दन यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी भूँसी, थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार, प्रमोद महतो पुत्र ललन महतो निवासी उस्ती, थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार, विकास कुमार यादव पुत्र रामबाबू यादव निवासी भूँसी, थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार और जयप्रकाश कुमार पुत्र मोननराम निवासी बंगाली भरौरी थाना दरौंदा जिला शिवान बिहार है. लेकिन अभी यह सभी लोग नेपाल सिंह पुत्र भूटन सिंह के मकान गांव तुशियाना थाना सूरजपुर में रह रहे थे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.