राष्ट्रीय
जानिए नासिक करेंसी नोट प्रेस के बारे में, एक दिन छपते हैं कितने रुपए

नोटबंदी के बाद देश में सबसे ज्यादा नोट नासिक से ही छपे हैं. तब यहां ओवरटाइम काम हो रहा था. तब यहां एक दिन में नोटों के 04करोड़ पीस छापे जा रहे थे, जिसमें 500, 200, 100, 50, 20 और 10 रुपए के हर तरह के नोट थे. बस यहां 2000 रुपए की प्रिंटिंग का काम नहीं होता, जो मैसूर और बंगाल के सालबोनी मुद्रा छापाखाने में होता है.