बिजनेस
आनंद ग्रुप और मांडो कॉर्पोरेशन द्वारा नई संयुक्त उद्यम कंपनी आनंद मांडो ई-मोबिलिटी की स्थापना की घोषणा

2012 में आनंद ग्रुप द्वारा मांडो स्टीयरिंग सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल करने के बाद उनके संबंध और भी मज़बूत हो गए। समय के साथ उनकी साझेदारी लगातार विकसित और मज़बूत होती आ रही है।