India at Tokyo Olympics Day 5: पीवी सिंधू, दीपिका कुमारी अंतिम 16 में पहुंचीं; पूजा क्वॉर्टरफाइनल में- India at Tokyo Olympics Day 5: PV Sindhu, Deepika Kumari reach last 16; Pooja Rani in QF


India at Tokyo Olympics Day 5: PV Sindhu, Deepika Kumari reach last 16; Pooja Rani in QF
टोक्यो ओलंपिक का पांचवां दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा। भारत की ओर से पीवी सिंधू, पूजा रानी और दीपिका कुमारी ने भारत के लिए पदक की उम्मीद बनाए रथी है।
ओलंपिक खेलों के पांचवें दिन भारत का प्रदर्शन इस प्रकार रहा-
तीरंदाजी : तरूणदीप राय ने उक्रेन के ओलेक्सी हुनबिन को पुरूषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के पहले दौर में 6-4 से हराया। दूसरे दौर के शूट आफ में इस्राइल के इते शैननी से हारे। प्रवीण जाधव ने रूसी ओलंपिक समिति के गालसान बी को पहले दौर में 6-0 से हराया लेकिन दूसरे दौर में अमेरिका के ब्राडी एलिसन से 0-6 से हारे। दीपिका कुमारी ने महिलाओं के व्यक्तिगत वर्ग के पहले दौर में भूटान की करमा को 6-0 से हराया। दूसरे दौर में अमेरिका की जेनिफर मुसिनो फर्नांडिज को 6-4 से मात दी।
बैडमिंटन : पीवी सिंधू ने महिला एकल वर्ग के ग्रुप जे के मैच में हांगकांग की एन चियुंग को 21-9, 21-16 से मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची। बी साई प्रणीत को नीदरलैंड के एम कालजोउ ने 21-14, 21-14 से हराया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम।
मुक्केबाजी : पूजा रानी ने अल्जीरिया की इचराक चैब को महिलाओं के 75 किलोवर्ग में हराया।
हॉकी : भारतीय महिला टीम पूल ए के मैच में ब्रिटेन से 1-4 से हारी।
नौकायन : अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह पुरूषों के लाइटवेट डबल स्क्लस में छठे स्थान पर, पदक दौड़ के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके।
सेलिंग : केसी गणपति और वरूण ठक्कर पुरूषों की स्किफ 49 में 18वें स्थान पर रहे।