IDBI Bank q1 profit surge 4 times YoY
नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में चार गुना उछलकर 603.30 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नियंत्रण वाला आईडीबीआई बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 144.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय 6,554.95 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,901.02 करोड़ रुपये थी। बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में सुधार आया है। कुल कर्ज के प्रतिशत के रूप में सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) आलोच्य तिमाही में घटकर 22.71 प्रतिशत पर आ गया जो एक साल पहले जून 2020 में 26.81 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए इस दौरान 1.67 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2020-21 की जून तिमाही में 3.55 प्रतिशत था। बैंक का एनपीए और आपात प्रावधान जून 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,751.80 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में 888.05 करोड़ रुपये था।
फाइजर का पहली तिमाही में लाभ 61 प्रतिशत बढ़ा
दवा कंपनी फाइजर लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि जून में समाप्त हुई तिमाही में उसने मुख्य रूप से मजबूत बिक्री के सहारे 60.63 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 199.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। फाइजर लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 124.45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। अप्रैल-जून 2021 तिमाही में कंपनी ने परिचालन से 749.17 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 514.89 करोड़ रुपये था। फाइजर लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 6,020.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
नेस्ले इंडिया का मुनाफा 11% बढा
नेस्ले इंडिया ने बुधवार को कहा कि 30 जून को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 10.68 प्रतिशत बढ़कर 538.58 करोड़ रुपये हो गया। इसकी मुख्य वजह कंपनी के प्रमुख उत्पादों की बिक्री में हुई वृद्धि है। नेस्ले इंडिया का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर होता है। कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना में कहा कि पिछले साल जून तिमाही में उसे 486.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।अप्रैल-जून 2021 के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 13.83 प्रतिशत बढ़कर 3,462.35 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 3,041.45 करोड़ रुपये थी। वहीं नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री एक साल पहले के 2,907.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.66 प्रतिशत बढ़कर 3,304.97 करोड़ रुपये रही। कंपनी की निर्यात बिक्री 17.70 प्रतिशत बढ़कर 157.38 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की तिमाही में 133.71 करोड़ रुपये थी। नेस्ले इंडिया ने एक बयान में कहा, “तिमाही में कुल बिक्री और घरेलू बिक्री में क्रमशः 13.8 प्रतिशत और 13.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ऐसा कोविड-19 की वजह से उत्पादन में आए व्यवधानों के बीच हुआ।”
यह भी पढ़ें: बैंक डूबा तो भी नहीं डूबेगी बैंक में आपकी रकम, 5 लाख रुपये तक जमा को कवर देने की मंजूरी