खेल
Tokyo Olympics 2020: Indian Rifle Shooting Mixed Team out in first phase


Elavenil Valarivan of India
भारतीय निशानेबाजों ने टोक्यो ओलंपिक खेलों की 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया तथा देश की दोनों जोड़ियां क्वालीफिकेशन के पहले चरण में ही बाहर हो गयी।
इलावेनिल वालारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी 626.5 अंक बनाकर 12वें तथा अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी 623.8 अंक बनाकर 18वें स्थान पर रही।
मिश्रित टीम में शीर्ष आठ पर रहने वाली जोड़ियां ही दूसरे चरण में जगह बनाती हैं। इससे पहले भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में भी निराशा हाथ लगी थी।
अपडेट जारी है…