राजस्थान पुलिस सेवा कैडर में पदों की संख्या बढ़ाई, 867 से 997 की, Jaipur News-Increase number of posts in Rajasthan Police Service Cadre from 867 to 997– News18 Hindi

गृह विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक राजस्थान पुलिस सेवा के नए प्रस्तावित कैडर में हायर सुपर टाइम स्केल के दो पद, सुपर टाइम स्केल के 137 पद और चयनित वेतनमान के 111 पद शामिल हैं. वहीं वरिष्ठ वेतनमान के 140 और साधारण वेतनमान के 607 पद शामिल हैं. पुलिस सेवा के कैडर स्ट्रक्चर का पुनर्निधारण होने से ऑफिसर्स की कमी को दूर किया जा सकेगा.
भूमि का होगा निशुल्क आवंटन
सीएम अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार के विभागों, उपक्रमों, निगमों और प्रतिष्ठानों को निशुल्क भूमि आवंटन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. आम लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करने वाले केन्द्र के विभागों, उपक्रमों, निगमों और प्रतिष्ठानों को अब राज्य सरकार निशुल्क भूमि का आवंटन कर सकेगी. वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित नहीं करने वाले विभागों को भी निशुल्क भूमि का आवंटन किया जा सकेगा.
स्कूल, कॉलेज, अस्पताल के लिए आसानी से मिलेगी जमीन
मुख्यमंत्री गहलोत से इस फैसले से केन्द्र सरकार के संगठनों द्वारा संचालित विद्यालयों, महाविद्यालयों और अस्पतालों आदि को निशुल्क भूमि मिल सकेगी. गौरतलब है कि राजस्व विभाग के 2 मार्च 1987 के एक सर्कुलर में केन्द्र सरकार के विभागों आदि के लिए कीमत लेकर भूमि का आवंटन करने का प्रावधान है. सीएम गहलोत की मंजूरी के बाद अब इस परिपत्र में बदलाव किया जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.