मजदूर कर्मचारियों की कार्यस्थल पर मृत्यु होने पर EDMC परिवार को देगी आर्थिक मदद delhi edmc east delhi municipal corporation will provide compensation to family of laborers who lose their lives at work nodmk8– News18 Hindi

ईडीएमसी के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य निरंतर चलने वाली प्रकिया है जिसमें अधिकतर दिहाड़ी मजदूर या कुछ ठेके पर होते हैं. यह सभी गरीब और पिछड़े वर्ग के होते हैं. इनके परिवार को आर्थिक मदद की जिम्मेदारी भूस्वामी या ठेकेदारों द्वारा नहीं ली जाती. इसी को ध्यान में रखकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने यह फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मृत्यु के बाद पीड़ित परिवार को त्रासदी या दुख से न गुजरना पड़े इसके लिए निगम का यह छोटा सा प्रयास है. इससे मृतकों के परिवार की एक तरह से आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और कर्मचारी बिना किसी डर के काम कर सके.
बता दें कि अगले साल दिल्ली में नगर निगम के चुनाव होने हैं. ऐसे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मजदूर कर्मचारियों के लिए यह बड़ा फैसला लिया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.