घायल पुलिसवालों से मिले असम के CM, विवाद सुलझाने को एक्शन में गृह मंत्रालय– News18 Hindi

सोमवार को असम के कछार जिले में भड़की हिंसा के बाद असम पुलिस के कम से कम 6 जवानों की मौत हो गई है. इन घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री शर्मा ने जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे यह जानकारी देते हुए बहुत ही दुख हो रहा है कि असम पुलिस के 6 बहादुर जवानों ने असम-मिजोरम सीमा पर हमारे राज्य की संवैधानिक सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी है. शोकाकुल परिवारों के साथ सांत्वनाएं हैं.’
दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच शुरू हुआ था ‘सोशल’ युद्ध
मिजोरम के सीएम जोरमथंगा ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो में असम-मिजोरम सीमा पर भीड़ पुलिस के साथ झड़प करती हुई नजर आ रही थी. मिजोरम सीएम ने लिखा था, ‘श्री अमित शाह जी, कृपया इस मामले को देखें. इसे तत्काल रोके जाने की जरूरत है.’ एक अन्य वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘कछार के जरिए मिजोरम लौट रहे मासूम लोगों के साथ गुंडों ने हाथापाई की. आप इन हिंसक कृत्यों को सही कैसे ठहराएंगे?’
असम सीएम शर्मा ने ट्वीट किया, ‘माननीय जोरमथंगा जी, कोलाबिस सीएम हमें हमारी चौकियों से हटने के लिए कह रहे हैं, नहीं तो तब तक उनके लोग ना सुनेंगे और ना ही हिंसा रोकेंगे. ऐसे हालात में हम कैसे सरकार चला सकते हैं? उम्मीद है कि आप जल्दी हस्तक्षेप करेंगे.’ इसपर मिजोरम सीएम ने असम पुलिस पर मिजोरम में घुसपैठ करने का आरोप लगाया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंसा के दो दिन पहले ही उत्तर-पूर्व के मुख्यमंत्रियों के साथ मेघालय में बैठक की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मीटिंग अंतरराज्यीय सीमा विवाद को सुलझाने के मकसद से ही बुलाई गई थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.