राष्ट्रीय
नगरीय निकाय उपचुनाव में 43 प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला, urban body by-election-ashok gehlot Vs sachin pilot, expansion of cabinet, rajasthan weather, politics of rajasthan– News18 Hindi


हाइलाइट्स
जयपुर. राजस्थान के 8 जिलों के 15 स्थानीय निकायों के 17 वार्डों के उपचुनाव लिए (Local body by-election) सोमवार को वोट डाले जायेंगे. मतदान (Voting) प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मतगणना 28 जुलाई को प्रातः 8 बजे से होगी. इस उपचुनाव के लिए 43 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. ये उपचुनाव अजमेर, चूरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनू, नागौर, प्रतापगढ़ और पाली जिले में हो रहे हैं. भरतपुर में उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है.