राष्ट्रीय

कर्नाट‍क के CM बने रहेंगे येडियुरप्‍पा! आज से अनलॉक होगी दिल्‍ली, पढ़ें टॉप 10 खबरें

नई दिल्‍ली. कर्नाटक (Karnataka) के विभिन्न क्षेत्रों के पांच सौ से अधिक वीरशैव लिंगायत साधुओं ने रविवार को मांग की कि मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा (BS Yediyurappa) को पद पर बने रहने देना चाहिए. वहीं शनिवार को डीडीएमए ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में लिखा गया है कि 26 जुलाई सुबह 5 बजे से अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और बसों को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है.

1. सोमवार से 100% क्षमता से चलेगी दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस, सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स के लिए जारी हुआ यह आदेश

राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के घटते मामले को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बड़ा ऐलान किया है. शनिवार को डीडीएमए ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में लिखा गया है कि 26 जुलाई सुबह 5 बजे से अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और बसों (BUS) को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है. वहीं, सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ खुलेंगे. डीडीएमए के इस फैसले के बाद अब सोमवार से दिल्ली मेट्रो और बसों की सभी सीटों पर यात्री बैठ सकेंगे. इसके साथ ही सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में भी एक बार फिर से रौनक लौटेगी. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

2. बीएस येडियुरप्पा बने रहें कर्नाटक के मुख्यमंत्री, वीरशैव लिंगायत साधुओं ने पारित किया प्रस्ताव

कर्नाटक के विभिन्न क्षेत्रों के पांच सौ से अधिक वीरशैव लिंगायत साधुओं ने रविवार को मांग की कि मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा को पद पर बने रहने देना चाहिए. बालेहोसूर मठ के महंत दिंगलेश्वर स्वामी, तिप्तुर के रुद्रमुनि स्वामी और चित्रदुर्ग के बसवकुमार स्वामी के आह्वान पर संतों ने पैलेस ग्राउंड पर एक सभा का आयोजन किया और येदियुरप्पा के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया. (यहां पढ़ें पूरी खबर) 

3. कोरोना में कितने बच्चों ने खोए अपने माता-पिता, केंद्र ने राज्यों से मांगा ब्यौरा

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध किया है कि वे जिलाधिकारियों को उन बच्चों की पहचान करने का निर्देश दें, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है ताकि ऐसे बच्चों को ‘पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना के तहत मदद दी जा सके. मंत्रालय ने उन्हें त्वरित सहायता देने के लिए बनाये गये एक पोर्टल पर ऐसे बच्चों की विस्तृत जानकारी देने के लिए भी कहा है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

4. प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद ‘आगे कोई नतीजा’ नहीं निकला: फारुख अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के एक महीने बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जमीनी स्तर पर “उसके बाद कोई परिणाम” नहीं दिखे हैं. अब्दुल्ला ने दिल्ली में 24 जून को हुई बैठक में प्रधानमंत्री की ओर से की गई टिप्पणी के संदर्भ में यह बात कही कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतना चाहते हैं और “दिल्ली की दूरी” के साथ ‘दिल की दूरी’ मिटाना चाहते हैं.” (यहां पढ़ें पूरी खबर)

5. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा से मुकाबले के लिए सभी क्षेत्रीय दलों को एक राष्ट्रीय मोर्चा बनाना चाहिए: सुखबीर सिंह बादल

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा कि क्षेत्रीय दलों को एकसाथ आना चाहिए और 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक राष्ट्रीय मोर्चा बनाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी की कहानी खत्म हो गई है. बादल ने कहा कि किसानों के मुद्दे शिअद की विचारधारा के मूल में हैं और उनकी पार्टी इनपर कभी समझौता नहीं कर सकती तथा इसीलिए उसने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को लेकर भाजपा के साथ अपना दशकों पुराना गठबंधन तोड़ दिया और केंद्र सरकार से बाहर हो गई. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

6. Covid19 in Kerala: 24 घंटे में कोरोना के 17466 नए मामले, 66 लोगों की हुई मौत, संक्रमण दर में आई तेजी

देश में तमाम राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में धीरे धीरे गिरावट आ रही है, लेकिन केरल (Kerala Covid Updates) में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी आई है. राज्य में पिछेल 24 घंटे में कोरोना के 17466 नए मामले सामने आए हैं. कोविड 19 (Covid19 Latest News) की संभावित तीसरी लहर के बीच राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. ताजा आंकड़ों के बाद अब केरल में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 32 लाख 71 हजार 530 हो गई है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

7. PM मोदी का 30 जुलाई का उत्तर प्रदेश दौरा रद्द, राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों का होना था लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 30 जुलाई का उत्तर प्रदेश दौरा रद्द हो गया है. 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था, जो कि अब स्थगित कर दिया गया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अगले माह प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश के नौ नये मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करने वाले थे. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

8. महाराष्ट्र में भारी बारिश से भूस्खलन की घटनाओं के बाद 73 शव बरामद, 47 लोग अब भी लापता: NDRF

महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण हुईं भूस्खलन की घटनाओं के बाद 73 शव बरामद किए गए हैं और 47 लोग लापता हैं. राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी. बल के महानिदेशक एस एन प्रधान ने राज्य के रायगढ़, रत्नागिरी और सातारा जिलों में चलाए जा रहे अपने अभियान पर ताजा आंकड़ों की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

9. IND vs SL 1st T20 Highlights: भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 38 रन से दी मात, सूर्य के बाद भुवी ने बिखेरी चमक

भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के शानदार अर्धशतक के बाद पेसर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में श्रीलंका को 38 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की पारी 18.3 ओवर में 126 रन पर ही सिमट गई. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

10. Tokyo Olympics : भारत के अर्जुन और अरविंद नौकायन लाइटवेट डबल स्कल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत के अर्जुन लाल जाट (Arjun Lal Jat) और अरविंद सिंह ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पुरुषों की नौकायन लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा के रेपेचेज दौर में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. भारतीय जोड़ी ने 6:51.36 का समय निकाला. स्पर्धा के सेमीफाइनल्स 28 जुलाई को होंगे. (यहां पढ़ें पूरी खबर)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
VIVA99 adalah salah satu deretan daftar situs judi online terpercaya dan paling gacor yang ada di indonesia . VIVA99 situs agen judi online mempunyai banyak game judi slot online dengan jacpot besar, judi bola prediksi parlay, slot88, live casino jackpot terbesar winrate 89% . Mau raih untung dari game judi slot gacor 2022 terbaru? Buruan Daftar di Situs Judi Slot Online Terbaik dan Terpercaya no 1 Indonesia . VIVA99 adalah situs judi slot online dan agen judi online terbaik untuk daftar permainan populer togel online, slot88, slot gacor, judi bola, joker123 jackpot setiap hari