Mumbai Indians vs Chennai Super Kings match will start the second half of IPL 2021 – मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले से होगा आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज


Mumbai Indians vs Chennai Super Kings match will start the second half of IPL 2021
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का इंतजार हर भारतीय फैन्स को है। आईपीएल के बायोबबल में हुई कोरोनावायरस की एंट्री के बाद इस रंगारंग लीग को स्थगित कर दिया गया था। इसका दूसरा हाफ अब यूएई में 19 सितंबर से खेला जाएगा। अब खबर आई है कि 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच से दूसरे हाफ का आगाज होगा। पहला क्वालीफायर 10 अक्टूबर को होगा, वहीं 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर खेला जाएगा। 13 अक्टूबर को दूसरे क्वालीफायर के बाद 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा। एएनआई से बात करते हुए घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने तारीखों की पुष्टि की।
सूत्र ने कहा “हां, हम 19 सितंबर को MI vs CSK के साथ दूसरा हाफ शुरू कर रहे हैं। क्वालीफायर 1 और 2 10 और 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे जबकि एलिमिनेटर 11 अक्टूबर को खेला जाएगा। शेष खेलों का पूरा कार्यक्रम जल्द ही टीमों को सौंपा जाएगा।”
पिछले हफ्ते, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने आधिकारिक तौर पर सूचित किया था कि बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बाकी बचे मुकाबले UAE में कराने जा रहा है। शाह ने शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान, संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा और सामाजिक विकास मंत्रालय और खालिद अल ज़ारूनी से मुलाकात की थी।
बीसीसीआई को भरोसा है कि टूर्नामेंट के लिए अधिकतम विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, हालांकि यह टी20 विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले खेला जा रहा है। बीसीसीआई, कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के बीच हुई चर्चा के बाद इस साल के सीपीएल टी20 टूर्नामेंट की तारीखों में संशोधन किया गया है।