राहुल गांधी -rahul gandhi slam pm modi on covid-19 vaccination– News18 Hindi

राहुल गांधी ने एक 45 सकेंड का वीडियो भी ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अलग-अलग उन खबरों की क्लिपिंग को दिखाया है जहां देश में वैक्सीन की कमी है. राहुल ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘अगर समझते देश के मन की बात ऐसे ना होते टीकाकरण के हालात.’
अगर समझते देश के मन की बात
ऐसे ना होते टीकाकरण के हालात।#WhereAreVaccines pic.twitter.com/aRXf3UhWWU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2021
बता दें कि वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने टीकाकरण पूरा होने को लेकर कोई समयसीमा तय नहीं की है और ये ‘रीढ़ की हड्डी’ नहीं होने की मिसाल है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘लोगों के जीवन का सवाल है और सरकार कोई समयसीमा नहीं मानती. यह रीढ़ की हड्डी नहीं होने की एक मिसाल है.’
इसी हफ्ते राहुल ने कहा था कि केंद्र सरकार के ‘गलत फैसलों’ के कारण कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगभग 50 लाख भारतीयों की मौत हुई. गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट’ द्वारा एक नया अध्ययन शेयर किया था. जिसमें महामारी की शुरुआत से जून 2021 तक तीन अलग-अलग डेटा स्रोतों से अधिक मृत्यु दर का अनुमान लगाया गया. कांग्रेस नेता ने उस खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि सरकार ने संसद को बताया है कि टीकाकरण अभियान पूरा करने की कोई समयसीमा तय नहीं है. (भाषा इनपुट के साथ)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.