Driving License News: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब इन राज्यों में Online मेडिकल सर्टिफिकेट ही होंगे मान्य!

अब मेडिकल सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन ही जमा होंगे!
बता दें कि देश के हर आरटीओ (RTO) के कामकाज को तकरीबन अब ऑनलाइन कर दिया गया है. परिवहन विभाग कोशिश कर रहा है कि लाइसेंस रिन्युअल, डुप्लीकेट लाइसेंस, एड्रेस चेंज और आरसी (RC) बनवाने के लिए लोगों को अब आना न पड़े. घर बैठे ही लोगों को ये डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की सुविधा मिले. ऑनलाइन सिस्टम के बाद सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट और फिटनेस के लिए ही लोगों को आरटीओ आना होगा.

देश के परिवहन कार्यलयों में एजेंट द्वारा फजीवाड़ा करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं.
देश के परिवहन कार्यलयों में एजेंट द्वारा फजीवाड़ा करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. आवेदनकर्ता या एजेंट नकली सील और हस्ताक्षर कर दस्तावेज जमा कर रहे थे. इसे देखते हुए अब परिवहन विभाग की तरफ से सख्ती से और इस पर रोक लगाई गई है.
छत्तीसगढ़ के बाद इन राज्यों ने शुरू किया विचार
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बाद अब यूपी, एमपी, झारखंड, बिहार, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए डॉक्टरों के द्वारा भेजे गए ऑनलाइन मेडिकल प्रमाणपत्र को ही मान्य करने पर विचार कर रही है. इसके साथ ही लर्निंग लाइसेंस और गाड़ियों के पंजीयन के लिए नए नियमों को लागू कर दिया है. वहीं, कुछ राज्यों में अब सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. धीरे-धीरे यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हो जाएगी.

देश के परिवहन कार्यलयों में एजेंट द्वारा फजीवाड़ा करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब रीसेल फ्लैट बायर भी होंगे पजेशन पेनल्टी के हकदार
लॉकडाउन के बाद और नए साल की शुरुआत के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब आसान होता जा रहा है. देश की तकरीबन सभी राज्यों की परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के लिए फीस जमा करने की व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. अब नई व्यवस्था के तहत स्लॉट बुक होते ही लर्निंग लाइसेंस के लिए पैसे जमा करना पड़ रहा है. पैसे जमा करते ही जांच परीक्षा के लिए तारीख भी अपनी सुविधा के मुताबिक मिल रहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.