Raj Kundra Pornography Racket Case: राज कुंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED जल्द शुरू करेगी पोर्न फिल्म रैकेट मामले की जांच- सूत्र

बीते शुक्रवार को ही मुंबई पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े कई बड़े खुलासे किए थे. जांच में सामने आया था कि ऐप हॉटशॉट के 20 लाख सब्सक्राइबर थे. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि उन्हें व्हाट्सएप चैट के जरिए यह पता चला है कि अपने कंटेंट के कारण गूगल प्ले स्टोर और एप्पल पर ब्लैकलिस्ट होने से पहले कुंद्रा हॉटशॉट को हटाने की तैयारी कर रहे थे.
पुलिस ने खुलासा किया था कि कुंद्रा ने 119 अश्लील फिल्मों को एक व्यक्ति को 12 लाख डॉलर में बेचने की योजना बनाई थी. यह एक अंतरराष्ट्रीय डील थी. फिलहाल, पुलिस इसके संबंध में जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बताया था कि दक्षिण अफ्रीका की एक स्पोर्ट्स बेटिंग कंपनी ने कुंद्रा के खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे. जिसके चलते यह संदेह पैदा हुआ कि हॉटशॉट से हुई कमाई को बेटिंग में भी लगाया जा रहा था. शुक्रवार को मुंबई पुलिस ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि वे कुंद्रा के यस बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका के बीच हुए लेनदेन की जांच भी करना चाहते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच ने बीते बुधवार को कहा था कि ब्रिटेन की कंपनी केनरिन प्राइवेट लिमिटेड कुंद्र और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज से जुड़े 13 बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर रही थी. इसके बाद यह पैसा कुंद्रा के निजी खाते में भेजा जाता था. पैसों का यह लेनदेन ‘सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस’ के नाम पर किया जाता था. रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया था कि पुलिस उद्योगपति और उनकी कंपनियों से जुड़े बैंक खातों की फॉरेंसिक जांच करेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.