HP News Manali man dead body fished out from Chandrataal Lake in Lahaul Spiti hpvk– News18 Hindi

मनाली का था युवक, दोस्तों संग गया था चंद्रताल
मृतक की पहचान राहुल ठाकुर पुत्र लोत रामगांव जगतससुख, मनाली जिला कुल्लू के तौर पर हुई है. राहुल अपने चार दोस्तों के साथ चंद्र ताल घूमने आए थे. 22 जुलाई को सुबह के समय यह नहाने के लिए झील में गए और राहुल अचानक डूब गया. काजा उपमंडलाधिकारी महेंद्र सिंह प्रताप ने कहा कि शव को गोताखोरों ने रेस्क्यू कर लिया हैं.
चंद्रताल झील में नहाना बैन
एसडीएम ने कहा कि चंद्र ताल आने वाले पर्यटकों से आग्रह है कि झील में नहाना प्रतिबंधित है. कई बोर्ड इससे जुड़े झील के आसपास लगा रखे है. ऐसे में नियम माने और नहा कर झील को अपवित्र न करें. क्योंकि इस झील की धार्मिक मान्यता भी है. इसके साथ ही स्पीति आने वाले सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि स्पीति के किसी भी नाले, तालाब, झील में बेवजह न जाए. इसके साथ ही स्पीति में पर्यटक अपने आप को यहां की जलवायु के हिसाब से शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार कर लें. सभी पर्यटक व्यर्थ में बहादुरी दिखाने के लिए अपनी जान को किसी भी प्रकार के खतरें में न डालें. घाटी पर्यटकों को आकर्षण का केंद्र है. सेव चंद्र ताल सोसाइटी के उपाध्यक्ष ने कहा कि पर्यटकों को बार समझाया जाता है, फिर भी लोग नियम तोड़ रहे हैं. झील में नहाना पूरी तरह गलत है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.