प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जवाहर सरकार को तृणमूल कांग्रेस ने भेजा राज्यसभा

इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि, हमें संसद के उच्च सदन में जवाहर सरकार को मनोनीत करते हुए काफी खुशी हो रही है. जवाहर सरकार ने 42 साल तक सार्वजनिक सेवा की और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ भी रहे. सार्वजनिक सेवा में उनका अमूल्य योगदान हमें अपने देश की और भी बेहतर सेवा करने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़ें :- TMC के निलंबित सांसद शांतनु सेन ने हरदीप पुरी पर लगाया बदसलुकी का आरोप, बोले- वो मुझे मारने वाले थे
बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ही घोषणा की थी कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी कीओर से खाली की गई राज्यसभा सीट पर नौ अगस्त को उपचुनाव कराए जाएंगे. टीएमसी के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी फरवरी में राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले बीजेपी का हाथ थाम लिया था.
इसे भी पढ़ें :- राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने सरकार को कहा शुक्रिया
जवाहर सरकार का राज्यसभा सांसद बनना लगभग तय है, क्योंकि विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने बड़ी जीत हासिल की है. जवाहर सरकार के साथ ही पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, जो मार्च में पार्टी में शामिल हुए थे उन्हें भी राज्यसभा भेजने की तैयारी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.