‘सेवा ही संगठन’ के दूसरे चरण में इन तीन पहलुओं पर काम करने की योजना बना रही है बीजेपी


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. (एएनआई फाइल फोटो)
BJP Seva Hi Sangathan Programme: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया है.
- Last Updated:
June 13, 2021, 9:35 PM IST
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोरोना साल में ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के दूसरे चरण में तीन पहलुओं पर कार्य योजना बनाकर उसे पूरा करने की कवायद में जुट गई है. इसके लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया है.
1. टीकाकरण अभियान- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टीकाकरण अभियान के तहत ‘मेरा बूथ टीकाकरण युक्त’ का आह्वान किया है. इसके तहत टीकाकरण अभियान को जन आंदोलन में बदलने की कवायद की जाएगी. इस अभियान के चार चरण होंगे जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण के दोनों डोज को लगवाने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा. साथ ही 18 साल से अधिक उम्र के लक्षित समूह के व्यक्तियों जिसमें डिलीवरी ब्वॉय, ऑटो रिक्शा चालक, कैब चालक, घरेलू सहायक समाचार पत्र विक्रेता, गैस सिलेंडर वितरक और 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता आदि को प्राथमिकता दी जाएगी.
2. राहत कार्यक्रम- ‘संगठन ही सेवा’ अभियान के तहत राहत कार्यक्रम को भी बीजेपी ने जारी रखने का फैसला किया है. इसके अंतर्गत कोरोना की गाइडलाइन के साथ-साथ मास्क, सैनिटाइजर वितरण आदि कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही भोजन वितरण, राशन कीट वितरण, बुजुर्गों की सहायता, कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित लोगों को टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराना और प्रभावित लोगों के बीमा संबंधित मामलों को निपटना भी शामिल है.
3. पड़ोस/ग्राम स्वास्थ स्वयं सेवक- भारतीय जनता पार्टी ने 2 लाख शहरी और ग्रामीण इलाकों में एक युवा और एक महिला कार्यकर्ता को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई है. इसके तहत स्वास्थ संबंधी सहायता गांव- गांव तक पहुंचाई जाएगी. थर्मल स्कैनर, ऑक्सी मीटर, कोविड संक्रमण की जांच हेतु होम टेस्ट कीट और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे चिकित्सा सामान जिला और मंडल स्तर पर एकत्रित किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर स्वयंसेवक इसे जरूरतमंदों तक पहुचायेंगे. स्वास्थ स्वयंसेवकों के लिए बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, सीटी रवि, डी पुरंदेश्वरी, डॉक्टर राजीव बिंदर राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करेंगे.