ऑक्सीमीटर, बीपी मशीन सहित ये 5 मेडिकल डिवाइस हो जाएंगी काफी सस्ती, केंद्र ने तय किया मार्जिन

सरकार ने पल्स ऑक्सीमीटर, ब्लड प्रेशर मॉनीटरिंग मशीन, नेब्युलाइजर, डिजीटल थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर का ट्रेड मार्जिन को सीमित किया है. इसके संबंध में बीती 13 जुलाई को अधिसूचना जारी की गई थी. नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी न (NPPA) ने बताया था कि कोविड महामारी के दौरान चिकित्सा उपकरणों को सस्ता बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. उस दौरान ट्रेड मार्जिन 70 फीसदी तय किया गया था.
भाषा के अनुसार, (एनपीपीए) ने पांच चिकित्सा उपकरणों – ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी जांच मशीन, नेबुलाइजर और डिजिटल थर्मामीटर के व्यापार मार्जिन पर सीमा लगाने के लिए डीपीसीओ (औषधि कीमत नियंत्रण आदेश) 2013 के पैरा 19 के तहत असाधारण शक्तियों का प्रयोग किया है. प्राधिकरण ने ट्विटर पर लिखा था, ‘एनपीपीए ने ऑक्सीमीटर, ग्लूकोमीटर, बीपी जांच मशीन, नेबुलाइजर और डिजिटल थर्मामीटर के मामले में व्यापार मार्जिन को युक्तिसंगत बनाने के लिये कदम उठाया है. वितरकों के स्तर पर मार्जिन 70 प्रतिशत नियत किया गया है.’
इन उपकरणों पर फिलहाल 3 प्रतिशत से लेकर 709 प्रतिशत तक मार्जिन लगती है. NPPA ने पाया था कि निर्माताओं, विपणक, आयातकों से मिले डेटा से पता चलता है कि इन पांच डिवाइस पर मौजूदा ट्रेड मार्जिन प्राइस डू डिस्ट्रीब्यूटर से एमआरपी स्तर तक 709 फीसदी तक थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे ज्यादा कमी आयात किए जाने वाले पल्स ऑक्सीमीटर की कीमतों में देखी जा सकती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.