राष्ट्रीय
दैनिक भास्कर समूह के दफ्तरों पर IT विभाग ने मारे छापे, कर चोरी का है मामला


आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर समूह के कई दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की है. (फोटो: ANI/Twitter)
IT Raids Dainik Bhaskar’s Offices: आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर समूह के कई दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि फिलहाल, विभाग के अधिकारी समूह से जुड़े प्रमोटरों के आवास पर तलाशी कर रहे हैं.
भोपाल. आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर समूह के कई दफ्तरों पर छापामार कार्रवाई की है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि फिलहाल, विभाग के अधिकारी समूह से जुड़े प्रमोटरों के आवास पर तलाशी कर रहे हैं. आयकर विभाग दैनिक भास्कर के दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के दफ्तरों पर तलाशी जारी है.
खबर है कि प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर विभाग की टीम मौजूद है. यह कार्रवाई दिल्ली और मुंबई की टीम की तरफ से संचालित की जा रही है. फिलहाल, दफ्तर में काम कर रही डिजिटल टीम को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.