कोविड-19 के 7,302 नए मामले, 120 मौतें हुईं– News18 Hindi

अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, धुले और वर्धा जिलों से बृहस्पतिवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया. अधिकारी के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के 389 नए मामले आए, जिससे महानगर में कुल मामले बढ़कर 7,32,971 तक पहुंच गए, जबकि 10 और मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,810 हो गई. नासिक संभाग में कोविड-19 के 886, पुणे संभाग में 2,427, कोल्हापुर संभाग में 2458, औरंगाबाद संभाग में 59, लातूर संभाग में 223, अकोला संभाग में 38 और नागपुर संभाग में 21 नये मामले सामने आये. राज्य में अब तक 4,62,64,059 कोविड-19 जांच करायी गयी हैं.
ये भी पढ़ें : NEET परीक्षा में OBC आरक्षण बहाल कराने की मांग, अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार, सौंपा ज्ञापन
ये भी पढ़ें : केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,818 नए केस, 122 मौतें, डरा रहा पॉजिटिविटी रेट
देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य रहे महाराष्ट्र में 1 जुलाई 2021 को महामारी के 8085 नए केस सामने आए थे. माना जा रहा है कि इस एकाएक आए उछाल के पीछे मुख्य कारण राज्य में टेस्टिंग स्पीड बढ़ाया जाना है. मंगलवार को कुल 190140 सैंपल की टेस्टिंग हुई वहीं सोमवार को 166163 सैंपल की टेस्टिंग हुई थी. दरअसल महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस की मौजूदगी के कारण राज्य सरकार सतर्क हो गई है. इसी के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 8,159 नए मामले सामने आए थे
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 8,159 नए मामले सामने आए और 165 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,37,755 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,30,918 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 7,839 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,08,750 हो गई. राज्य में अब 94,745 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.