Supreme Court seeks response from Centre Delhi government on petition filed for rehabilitation and vaccination of beggars– News18 Hindi

शीर्ष अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी दो सप्ताह में जवाब मांगा है. याचिका में महामारी के बीच भिखारियों और आवारा लोगों के पुनर्वास, उनके टीकाकरण और उन्हें आश्रय और भोजन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा ‘आपकी याचिका में कहा गया है कि लोगों को सड़कों पर होने से रोका जाए. लोग सड़क पर भीख क्यों मांगते हैं? यह गरीबी है. सर्वोच्च न्यायालय के रूप में, हम अभिजात्य रुख अख्तियार नहीं करेंगे. उनके पास कोई विकल्प नहीं है। कोई भीख नहीं मांगना चाहता.’
शीर्ष अदालत ने कहा- ‘यह सरकार की ओर से सामाजिक कल्याण नीति का एक व्यापक मुद्दा है. हम यह नहीं कह सकते कि ‘उन्हें हमारी आंखों से दूर रखें. अगर हम नोटिस जारी करते हैं, तो इसका मतलब है कि हम चाहते हैं.’ पीठ नेयाचिका में भिखारियों के पुनर्वास और टीकाकरण की मांग पर नोटिस जारी करने पर सहमति जताई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.