Karnataka Yediyurappa dinner to BJP MLAs postponed

आधिकारिक सूत्रों ने इस कार्यक्रम के स्थगन के कारणों का खुलासा किए बिना कहा, ‘‘रात्रिभोज की निर्धारित बैठक स्थगित कर दी गई है और नई तारीख अभी तय नहीं की गई है. ’’रात्रिभोज रविवार शाम करीब सात बजे शहर के एक होटल में होना था. पहले ऐसी खबरें थीं कि भाजपा विधायक दल की बैठक 26 जुलाई को दो साल पूरे होने के अवसर पर बुलाई जाएगी, इस दौरान नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर कुछ स्पष्टता की उम्मीद थी. हालांकि अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि विधायक दल की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है.
26 जुलाई को कर्नाटक सरकार के पूरे हो रहे हैं 2 साल
आगामी 26 जुलाई को सरकार में अपने दो साल पूरे कर रहे येडियुरप्पा ने पिछले हफ्ते दिल्ली का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. यात्रा से कुछ वर्गों में सवाल उठाया गया कि क्या पार्टी अब नेतृत्व परिवर्तन की योजना पर काम कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी से लौटने पर, येडियुरप्पा ने हालांकि इन खबरों को खारिज कर दिया था और कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है.
यात्रा से कुछ वर्गों में सवाल उठाया गया कि क्या पार्टी अब नेतृत्व परिवर्तन की योजना पर काम कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी से लौटने पर, येडियुरप्पा ने हालांकि इन खबरों को खारिज कर दिया था और कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है. इधर कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अपने पद पर बने रहेंगे.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.