राष्ट्रीय
राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा कर रहे पीएम मोदी, बैठक में रखा गया अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट


राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा कर रहे पीएम मोदी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की वर्चुअल मीटिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शामिल हैं. बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के सामने अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट रखा जाएगा.
नई दिल्ली. अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर लगाए गए घोटाले के आरोपों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अहम बैठक कर रहे हैं. बैठक में अयोध्या में बनाए जाने वाले राम मंदिर और विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल मीटिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ज्यादातर मीटिंग वर्चुअल ही कर रही है. बता दें कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के सामने अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट रखा जाएगा.