दिल्ली मेट्रो की ग्रीन और पिंक लाइन पर इंटरचेंज कनेक्टिविटी शुरू, इन जगहों के लिए मिलेगी सुविधा

vनई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए एक नए इंटरचेंज स्टेशन का शुभारंभ किया गया. पंजाबी बाग में शुरू हुए इस इंटरचेंज स्टेशन से दिल्ली मेट्रो की पिंक और ग्रीन लाइन आपस में जुड़ जाएंगी. इससे इन दोनों लाइनों पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. आज पंजाबी बाग में ग्रीन लाइन और पिंक लाइन को जोड़ने वाले इस अतिरिक्त इंटरचेंज स्टेशन का उद्घाटन डीएमआसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने किया. मेट्रो की लाइन-5 पर बनाया गया यह अतिरिक्त इंटरचेंज स्टेशन लाइन-5 यानि ग्रीन लाइन (ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंद्रलोक/ कीर्ति नगर) और लाइन-7 यानि पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) के बीच इंटर-कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.
डीएमआरसी की ओर से बताया गया कि इस स्टेशन पर दोनों ओर ऊपर एवं नीचे आने-जाने के लिए प्लेटफॉर्म, स्टील से बनाए गए हैं और यह पंजाबी बाग चौराहे के ठीक ऊपर स्थित हैं. इन पूर्व-निर्मित स्टील प्लेटफार्मों को स्थापित करने के लिए ग्रीन लाइन वायाडक्ट में बदलाव किया गया है. यह प्लेटफार्म ग्रीन लाइन के शिवाजी पार्क और पंजाबी बाग स्टेशनों के बीच बनाया गया है. यह पहली बार है जब डीएमआरसी ने ऐसा स्टेशन बनाया है जो दो परिचालन कॉरिडोरों को आपस में जोड़ रहा है. हालांकि 2010 में, छतरपुर मेट्रो स्टेशन प्री-फैब्रिकेटेड स्टील से बनाया गया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद, संरचनाओं को जोड़ने के लिए विशाल ट्रेलरों द्वारा साइट पर लाया गया था.
बता दें कि इस स्टेशन पर चढने एवं उतरने की सुविधा उपलब्ध होगी जिससे ग्रीन लाइन तथा पिंक लाइन के बीच यात्री ट्रेन इंटरचेंज सुविधा का उपयोग कर सकेंगे. प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) से जुड़े हैं जो प्लेटफॉर्म को पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन से जोड़ता है. यह फुट ओवर ब्रिज 212 मीटर लंबा है.
पिंक और ग्रीन लाइनो के बीच इंटर-कनेक्टिविटी देने के लिए ऐसा किया गया है. अभी तक दोनों कॉरिडोरों के बीच कोई इंटर-कनेक्टिविटी नहीं थी. यह सुविधा बहादुरगढ़ शहर और अन्य बाहरी दिल्ली के क्षेत्रों जैसे मुंडका, नांगलोई आदि जगहों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद होगी. वे पिंक लाइन के 59 किलोमीटर लंबे मजलिस पार्क से शिव विहार कॉरिडोर के बीच विभिन्न स्थानों की यात्रा एक ही बार में इंटरचेंज के माध्यम से कर सकेंगे.
बता दें कि नए प्लेटफॉर्म 155 मीटर लंबे हैं और दो अतिरिक्त बडी लिफ्टों (प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर) द्वारा एफओबी से जुड़े हुए हैं. प्रत्येक लिफ्ट की क्षमता 26 यात्रियों को वहन करने की है और साथ ही यहां सीढ़ियां भी उपलब्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |