बिजनेस
Byju's ने 50 करोड़ डॉलर में डिजिटल लाइब्रेरी Epic को खरीदा, US में विस्तार में मिलेगी मदद

Epic को खरीदने की डील 50 करोड़ डॉलर में हुई है। जो भारतीय मुद्रा में करीब 3729 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही Byju’s ने ऐलान किया है किया है कि वो उत्तरी अमेरिका में विस्तार के लिये 1 अरब डॉलर का और निवेश करेंगे।