नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, पढ़े देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में

नई दिल्ली. भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता. वहीं कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है.
राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित
कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित है और इसकी बहाली के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है. उसने यह भी कहा कि ट्विटर अकाउंट बहाल होने तक वह सोशल मीडिया के दूसरे मंचों का उपयोग कर जनता की आवाज उठाते रहेंगे.
कर्नाटक में सामने आया कोरोना के एटा वेरिएंट का पहला मामला
कोरोना वायरस के नए-नए वेरिएंट चिकित्सा विशेषज्ञों की चिंताएं बढ़ाते जा रहे हैं. हर नए वेरिएंट मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रहे हैं. विशेषज्ञ उनके प्रभाव को कम करने के लिए शोध में जुटे हैं. इसी बीच अब कर्नाटक के मंगलौर में कोरोना वायरस के ‘एटा’ वेरिएंट का मामला सामने आया है.
नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, भारत को एथलेटिक्स में पहली बार मिला मेडल
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. नीरज चोपड़ा ने फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे थ्रो में ही ये दूरी तय की. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया.
भारत में चलेगी पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित ट्रेन
भारतीय रेलवे की ओर से अब ट्रेनों को हाइड्रोजन फ्यूल से चलाने की तैयारी की जा रही है. भारतीय रेलवे की ओर से देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल ट्रेन हरियाणा के सोनीपत-जींद सेक्शन पर चलाने की तैयारी है.नॉर्दन रेलवे की ओर से कुल 89 किलोमीटर लंबे सोनीपत-जींद सेक्शन पर इस ट्रेन को चलाने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में मिली मंजूरी
अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 के खिलाफ सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. भारत में मंजूरी पाने वाली यह पांचवी वैक्सीन है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी है. बीते गुरुवार को कंपनी ने बयान जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि भारत में सिंगल डोज वैक्सीन के इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन EUA के लिए आवेदन किया गया है.
कर्नाटक में 29 नए मंत्रियों को बांटे गए विभाग, सीएम बोम्मई संभालेंगे वित्त मंत्रालय
कर्नाटक सरकार में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद शनिवार को 29 नए मंत्रियों को विभाग बांट दिए गए हैं. इस बार राज्य के नए मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने वित्त, बेंगलुरु विकास और कैबिनेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी अपने पास रखी है. बी श्रीरामुलु को परिवहन और अनुसूचित जनजाति कल्याण तथा केएस ईश्वरप्पा को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग दिया गया है.
कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने फिर बढ़ाई महाराष्ट्र में टेंशन
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट का असर बढ़ता नजर आ रहा है. राज्य के नाशिक में वेरिएंट के 30 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. फिलहाल, इन नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उबरते महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में अनलॉक जारी है. राज्य के कई हिस्सों में पाबंदियों में ढील दी जा रही है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि राज्य में ‘R’ वैल्यू भी 1 के ज्यादा है.
भारत जीत से 157 रन दूर, केएल राहुल आउट, पुजारा-रोहित क्रीज पर
इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में है. भारत को जीत के लिए 157 रन चाहिए और उसके 9 विकेट बचे हुए हैं. खेल के चौथे दिन इंग्लैंड ने भारत को 209 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में टीम इंडिया ने एक विकेट पर 52 रन बना लिये. भारत ने केएल राहुल का अनमोल विकेट गंवाया जो 26 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने.
सुषमा स्वराज के नाम पर होगा DU के अगले कॉलेज का नाम
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) फतेहपुर बेरी में अपने आगामी कॉलेज का नामकरण दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर करने का विचार कर रहा है. कॉलेज के नाम को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद और कार्यकारिणी परिषद द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘स्वराज के साथ कुछ और नामों का भी प्रस्ताव किया गया है. स्वामी विवेकानंद और वीर सावरकर के नाम भी विचाराधीन हैं.’’
विपक्ष के हंगामे से टैक्सपेयर्स के 133 करोड़ रुपए स्वाहा
संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र के तीसरे हफ्ते में आठ विधेयकों के पारित होने से सदन की उत्पादकता बढ़कर 24.2 प्रतिशत करने में मदद मिली है. राज्य सभा के अनुंसधान विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते (सत्र के दूसरे हफ्ते) उत्पादकता 13.70 प्रतिशत थी, जबकि सत्र के पहले हफ्ते उच्च सदन की उत्पादकता सबसे अधिक 32.20 प्रतिशत रही थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.