सौवीं सालगिरह मनाने की तैयारी में लगा संघ, देश भर में शाखाएं दोगुनी करने का लक्ष्य

नई दिल्ली. 10 मार्च को 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के ठीक एक दिन बाद 11 मार्च से अहमदाबाद (Ahemdabad) के कर्नावती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 3 दिनों की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू हो रही है. बैठक 13 मार्च तक चलेगी और इसमें बीते साल के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और साथ ही आने वाले साल भार की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. एजेंडा में क्या होगा इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है.
संघ का मानना है कि corona काल अब खत्म हो चला है इस लिए अब लगभग सभी शाखाएं लगनी शुरू हो चुकी हैं. संघ शिक्षा वर्ग यानी प्रशिक्षण के काम भी इस साल अप्रैल से सामान्य तरीके से शुरू हो जाएगा. संघ को इस बात की भी संतुष्टि है कि जिन मुद्दों पर वो बहस चाहते थे उन पर देश भर में खुली बहस शुरू हो गई है.
शाखाओं की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य
संघ के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं . इस शताब्दी के अवसर को कैसे मनाया आ रहे हैं उस पर विचार चल रहा है. इस अवसर कार्य विस्तार कैसे कर्ण है इस पर संघ में चर्चा हुई और योजना बनी है. 100 साल के उपलक्ष्य में संघ की पहली प्राथमिकता उनका भौगोलिक विस्तार है. संघ की योजना के मुताबिक मौजूदा 50 हजार शाखाओं से संख्या बढ़ा का 1 लाख स्थानों पर शाखा लगाने काम पूरा किया जाएगा. एक ढांचा तैयार हो रहा है कि किसे ये जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
संघ के सूत्रों के मुताबिक ये योजना पिछले साल मार्च में शुरू करनी थी, लेकिन corona के कारण देर हुई. संघ के वरिष्ठ लोगों का मानना है कि इससे संघ की पहुंच भी बढ़ेगी और साथ ही लोगों का संघ तक पहुंचने भी आसान हो जाएगा. 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों को अंतिम रूप भी दी जा रहा है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |