एकादशी पूजा के लिए गईं महिलाओं पर गिरी मिट्टी की ढाय, 1 की मौत, 3 घायल- 1 killed 3 injured when women went to collect soil for Ekadashi puja in Mathura upas– News18 Hindi

दरअसल वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अक्रूर गांव में मान्यता है कि महिलाएं एकादशी के दिन मिट्टी लेकर पूजा करती हैं. गांव की आधा दर्जन महिलाएं मिट्टी लेने के लिए जंगल गई थीं. इसी दौरान जिस समय महिलाएं मिट्टी खोद रही थीं तो अचानक मिट्टी की ढाए गिर गई. जिसके नीचे चार महिलाएं दब गईं. अन्य 2 महिलाओं ने जैसे ही महिलाओं को मिट्टी के नीचे दबता देखा तो वह घबरा गईं और शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू कर मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को निकाला. जिसमें से उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अक्रूर गांव में आज कुछ महिलाएं मिट्टी लेने के लिए गई थीं. इस दौरान ढाए गिर गई थी. ढाए के नीचे चार महिलाएं दब गईं थीं. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर के महिलाओं को बाहर निकाला, जिसमें से एक महिला की मृत्यु होने की सूचना मिल रही है. बाकी महिलाएं सुरक्षित हैं.
पुलिस द्वारा अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चालू रखा गया है कि कहीं किसी और के दबे होने की संभावना ना हो. लगातार हमारे द्वारा खुदाई कराकर देखा जा रहा है. आज एकादशी है अक्रूर गांव में मान्यता है कि वहां की मिट्टी ले जाकर के महिलाएं पूजा करती हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.