बिजनेस
जून तिमाही में ACC का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले दोगुना हुआ, आय 49% बढ़ी

जून तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा होकर 569.45 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के मुताबिक मुनाफे में ये उछाल बिक्री में बढ़त और लागत पर नियंत्रण की वजह से है।