30 दिनों में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुकी 75% आबादी में मौत का खतरा कम: ICMR की स्टडी में आया सामने
नई दिल्ली. कोरोना वायरस से संबंधित एक नए अध्ययन में कहा गया है कि 30 दिनों की अवधि के भीतर कम से कम 75 प्रतिशत आबादी के एकल खुराक टीकाकरण (Single Dose Vaccination) से उस जिले की मृत्यु दर में 37 प्रतिशत की कमी आ सकती है, जो एक और कोविड-19 लहर के कगार पर है. लैंसेट जर्नल में प्रकाशित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा किए गए मॉडलिंग स्टडी में आगे कहा गया है कि एक महीने में तीन-चौथाई आबादी का टीकाकरण जिले में कोरोना के लक्षण-संबंधी संक्रमणों को 26 प्रतिशत तक कम कर सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अध्ययन में कहा गया है कि एक क्षेत्र में कोरोना वायरस की दो लहरों के बीच समय के अंतराल के दौरान 0.5 प्रतिशत की वैल्यू को पार करने वाली कोरोना परीक्षण की सकारात्मकता दर आगामी लहर के लिए सतर्क करने में मदद कर सकती है. एक नई लहर की शुरुआत में कोरोना वायरस को स्थानीय स्तर पर बढ़ने से रोकने के लिए, जैसे ही कोरोना परीक्षण सकारात्मकता 0.5 प्रतिशत की सीमा को पार करती है, अध्ययन में एक काल्पनिक क्षेत्र में ‘त्वरित जवाबी टीकाकरण’ (Quick Response Vaccination) की रणनीति के इस्तेमाल का प्रस्ताव रखा गया है.
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी की गई कांवड़ यात्रा रद्द
द टाइम्स ऑफ इंडिया ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) में महामारी विज्ञान और संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ समिरन पांडा के हवाले से कहा, ‘इस तकनीक के अनुसार, हमने एक टीकाकरण रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया है जो एकल-खुराक टीकाकरण के साथ व्यापक संभव क्षेत्र को प्राथमिकता देता है, जिसमें 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की 75% आबादी को एक खुराक के साथ कवर करने में एक महीने का समय लगता है. हमने पाया कि इस तरह के तेजी से और केंद्रित टीकाकरण की कोशिश से अकेले एक जिले में, जहां एक और कोविड लहर की शुरुआत हो रही है, मृत्यु दर को 37% तक कम किया जा सकता है.’
डॉ पांडा के मुताबिक, भारत में अन्य जिलों के लिए उपयुक्त परीक्षण सकारात्मकता दर की सीमा निर्धारित की जा सकती है, जो एक नई लहर की शुरुआत में पुन: संक्रमण को कम करने के लिए तेजी से टीकाकरण रणनीति के इस्तेमाल की इजाजत देती है. इसके अलावा, अनिवार्य मास्क पहनने, सभाओं पर प्रतिबंध और घर पर रहने जैसे तरीके त्वरित प्रतिक्रिया वैक्सीन (Quick Response Vaccine) के साथ होने पर कोरोना वायरस के प्रसार को 25 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.