बिजनेस
कच्चे तेल के उत्पादन पर विवाद के बाद ओपेक, सहयोगी देशों में ‘पूर्ण करार’
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के ऊर्जा मंत्री सुहैल-अल-मजरूई ने रविवार को कहा कि ओपेक और संबद्ध देशों के बीच ‘पूर्ण करार’ हो गया है। पूर्व में इन देशों के बीच विवाद से तेल की कीमतें प्रभावित हुई थीं।