सबरीमाला मंदिर 5 दिन के लिए खुला, भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए ये हैं शर्तें

बता दें कि पिछले साल मंदिर को कोरोना के चलते बंद कर दिया गया था. राज्य सरकार ने दिसंबर 2020 में केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाईकोर्ट ने सिर्फ 5,000 भक्तों को प्रवेश की अनुमति दी थी. केरल सरकार ने अपनी याचिका में कहा था कि इसे 5,000 तक सीमित करने से पुलिस कर्मियों के साथ-साथ स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी बहुत दबाव पड़ेगा. आईए एक नज़र डालते हैं कि मंदिर में दर्शन के लिए क्या हैं शर्ते…
>>ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम के जरिए ही सबरीमाला मंदिर में भक्तों की एंट्री होगी.
>>सबरीमाला मंदिर में रोजाना 5,000 भक्तों को ही प्रवेश करने की इजजात दी जाएगी.
>> भक्तों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. भक्तों को मास्क पहनना होगा. साथ हर किसी को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा.
>>मंदिर में प्रवेश केवल उन्हीं भक्तों को दिया जाएगा जो 48 घंटे पहले की कोरोना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव दिखाएंगे.
>>या फिर सिर्फ ऐसे भक्तों को मंदिर में एंट्री दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ली हो.
>>केरल पुलिस और देवस्वम बोर्ड ने पिछले साल भक्तों के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया था. यहां आप वर्चुअल दर्स भी कर सकते हैं. जो भी भक्त इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं वो अपने मोबाइल नंबर से बेवसाइट पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.