पीएम मोदी से मिले शरद पवार, करीब 50 मिनट चली मुलाकात– News18 Hindi

कुछ ही दिनों पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी. इसके बाद खबर आई थी कि विपक्षी दल पवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार को रूप में देख रहे हैं. हालांकि, महाराष्ट्र राजनीति के वरिष्ठ नेता ने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया था.
महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में नहीं है सबकुछ ठीक!
बीते गुरुवार को ही पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा था कि यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाअघाड़ी सरकार के बीच समन्वय समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी. खास बात यह है कि बीते डेढ़ महीनों में पवार और ठाकरे के बीच यह दूसरी मुलाकात है. खबरें आ रही हैं कि गठबंधन में परेशानियों की खबरें आ रही हैं.
हाल ही में शिवसेना सांसत संजय राउत ने राकंपा प्रमुख पवार को 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम पद के लिए सही चेहरा बताया था. उन्होंने कहा था, ‘विपक्ष के किसी मजबूत चेहरे के बिना मोदी को 2024 में हराना मुश्किल होगा. फिलहाल, विपक्ष के पास पीएम मोदी का सामना करने के लिए कोई चेहरा नहीं है. सभी पार्टियों को कोशिश करनी चाहिए और चुनाव लड़ने के लिए चेहरा तलाशना चाहिए.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.