दुनियाभर में बढ़ने लगे कोरोना के केस, मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा, तीसरे लहर की दस्तक?
WHO चीफ ने कहा कि वायरस लगातार खुद में बदलाव कर रहा है. इसके साथ ही यह ज्यादा संक्रामक होता जा रहा है. उन्होंने बताया कि डेल्टा वैरिएंट अब WHO के सभी 6 रीजन और 111 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. यह जल्द ही पूरी दुनिया में भी फैल सकता है. वायरस का अल्फा वैरिएंट 178 देशों में, बीटा 123 देशों में और गामा 75 देशों में मिल चुका है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने कहा, दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर शुरुआती चरण में है.
इंडोनेशिया में 50 हजार का आंकड़ा पार
कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से प्रभावित देशों की बात की जाए तो इस लिस्ट में पहला स्थान इंडोनेशिया का है. इस सप्ताह की शुरुआत में इंडोनेशिया में कोरोना का आंकड़ा 50,000 के पार हो गया है, जो महीने की शुरुआत में दर्ज की गई रिपोर्ट से 120% अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक आसमान छूते संक्रमण और मौतों ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश में लगभग 270 मिलियन के अस्पतालों को भी प्रभावित किया है.
अमेरिका में 67%, स्पेन में 61% मामले बढ़े
दुनिया में सबसे ज्यादा नए केस ब्राजील में मिल रहे हैं. बीते 24 घंटों में इनकी संख्या 57 हजार से ज्यादा रही. पिछले हफ्ते यहां 3.49 लाख केस मिले. हालांकि यहां नए मामलों में 14% की गिरावट आई है. इसी दौरान इंडोनेशिया में 45%, ब्रिटेन में 28%, अमेरिका में 67%, स्पेन में 61% तक मामले बढ़े हैं.
साउथ ईस्ट एशिया रीजन में मौतों के मामले में भारत सबसे आगे है. यहां 6 हजार नई मौतें दर्ज की गई हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.