देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों की ये वजह बता रहे विशेषज्ञ
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश राज्य में देश के कुल मामलों के 80 फीसदी कोरोना संक्रमित केस मिल रहे हैं. जबकि मौतों की बात करें तो 84 फीसदी कोविड मौतें इन्हीं राज्यों में हो रही हैं. लिहाजा दक्षिण भारत के इन छह राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मिल रहे हैं.
केरल कोरोना केसेज के साथ ही पहले नंबर पर है. जहां 14 जुलाई को सबसे ज्यादा 15 हजार 637 मामले मिले थे. वहीं दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां 1 लाख 10 हजार 505 सक्रिय मामले अभी भी हैं. यानि कि भारत के सक्रिय मामलों का 25.67 फीसदी मरीज सिर्फ इसी राज्य में है.
आईसीएमआर के टास्क फोर्स ऑपरेशन ग्रुप फॉर कोविड हेड डॉ. एन के अरोड़ा कहते हैं कि कोविड के कुल मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर कमी आई है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में अभी भी कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. नार्थ ईस्ट राज्यों में किए जा रहे टेस्ट की पॉजिटिविटी दर में निरंतर बढोतरी हो रही है. इसके साथ ही दक्षिण के कुछ राज्यों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, संभव है कि इनमें से अधिकांश की वजह डेल्टा वेरिएंट ही हो. दूसरी लहर में तबाही मचाने वाला डेल्टा वेरिएंट अभी भी बड़ी संख्या में लोगों को पॉजिटिव कर रहा हो.
आंकड़े दे रहे तीसरी लहर आने की गवाही
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए डाटा में बताया गया कि 7 जुलाई को भारत में 55 दिनों के बाद कोरोना के मामले बढ़े थे. उस दिन 784 एक्टिव केस के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 60 हजार 704 पर पहुंच गई थी. जबकि ठीक एक हफ्ते बाद यानि 14 जुलाई को एक्टिव केस में 2 हजार 95 की मरीजों की बढ़त देखी गई
वहीं यह भी आंकड़ा है कि देश के 73 जिलों में पॉजिटिविटी दर 10 फीसदी से ज्यादा है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि कोरोना की जांच करा रहे प्रति 100 लोगों में से 10 में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. इनमें से 47 जिले उत्तर-पूर्व में हैं. ऐसे में यह चिंता पैदा हो रही है कि कोरोना के एक्टिव केस की दर में बढ़ोत्तरी कहीं तीसरी लहर की सूचना तो नहीं है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.