राजस्थान के ग्रामीणों ने बिना सरकारी सहायता के बना डाला 45 लाख का बांध। Success Story- Salute to spirits of villagers, built dam of 45 lakhs without government assistance– News18 Hindi

निरंतर गिरते जा रहे भूजल स्तर के कारण डार्क जोन की श्रेणी में शामिल बामन ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों ने अपनी खाते की 350 बीघा जमीन दांव पर लगाकर उस पर जनसहयोग से एकत्रित की गई 45 लाख की राशि से बांध बना कर सफलता की कहानी में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इस क्षेत्र में लगातार गिरते जा रहे भूजल स्तर के कारण पानी 800 फीट गहरा पहुंच गया. ग्रामीण पीने के पानी के लिए दर दर भटकने पर मजबूर हो गये. इससे परेशान होने पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में भोमपुरा हीरापुर, लालगंज, खेरुणा, बागड़ा. नाथड़ा, नाथड़ी, गुढादेवजी, गावड़ी, भवानीपुरा और करीरी सहित 13 गांवों के लोगों ने बांध बनाने की ठानी. इसको उन्होंने पूरा भी कर दिखाया।
13 गांवों के ग्रामीणों की पंचायत हुई
इस सबंध में पूर्व सरपंच राधा किशन गुर्जर, छोटू लाल गुर्जर, सत्यनारायण भाटी, गजानंद गुर्जर और सत्यनारायण नागर ने बताया कि बरसाती नाले पर बांध बनाने विचार आने के बाद 13 गांवों के ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई. इसमें शामिल पंच पटेलों ने बरसाती नाले को रोक कर बांध बनाने का फैसला लिया. इसके साथ साथ बांध के डूब क्षेत्र में आने वाली 350 बीघा भूमि के मालिक किसानों से सहमति लेने के लिए समझाइश की गई.
ग्रामीणों ने यूं एकत्र की धनराशि
लगातार गिरते जा रहे भूजल स्तर के कारण परेशान किसानों ने अपनी खाते की 350 बीघा भूमि पर बांध बनाने की सहमति दे दी. इससे बांध बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया. इसके बाद क्षेत्र के लोगों द्वारा मंदिर बनाने के लिए एकत्रित की गई 19 लाख रुपये की राशि और सरसों की फसल की तूड़ी को सामूहिक रूप से बेचकर 15 लाख की राशि एकत्र की गई. इसके अलावा 11 लाख की और राशि जनसहयोग से एकत्रित कर बांध बनाया गया है.
6 जेसीबी मशीनों और 46 ट्रैक्टर ट्रोलियां लगाई
बांध बनाने के लिये ग्रामीणों ने जी तोड़ मेहनत की. इसके लिये 6 जेसीबी मशीनों और 46 ट्रैक्टर ट्रोलियों के सहयोग से क्षेत्र के लोगों ने तपती गर्मी में शिफ्टों में खुद शारीरिक श्रम करते हुये बांध निर्माण के कार्य की निगरानी की. इसके बाद 29 दिनों में 2050 फीट लंबा, 80 फीट चौड़ा और 29 फीट ऊंचा मिट्टी की पाल वाला बांध बनकर तैयार हो गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.