J&K नेताओं की बैठक से पहले बोले निर्मल सिंह, ‘सब बड़ा दिल करके PM मोदी से बात करें’

निर्मल सिंह ने न्यूज18 से कहा है कि पीएम मोदी की ओर से आज बुलाई गई सर्वदलीय बैठक एक अच्छी शुरुआत है. जम्मू कश्मीर में एक लोकतांत्रिक व्यवस्था खड़ी की जानी चाहिए, बैठक में इस बात पर भी बात हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में कैसे शांति बहाली की तरफ बढ़ा जाए, कैसे रोजगार पैदा किया जाए
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अबदुल्ला परिवार और मुफ़्ती परिवार भड़काऊ बयान दे रहे थे. इसलिए उन्हें नजरबंद करना पड़ा. एक बड़ा दिल करके सबको प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए. बीजेपी आतंक का हमेशा विरोध करेगी. पहले की अपेक्षा शांति व्यवस्था कायम हुई है. जम्मू कश्मीर में पहले से अब कई चीजें संभली हैं.
बैठक से पहले निर्मल सिंह ने कहा है कि लोकतंत्र में सबको बोलने की आजादी है. आज युवा रोजगार चाहता है. 72 साल में हमने बहुत कुछ खोया है. बैठक में हिंदुओं के घर वापसी पर भी चर्चा होगी. आज हम नए रास्ते पर चल पड़े हैं. सबको पुरानी बात भूलने की जरूरत है.