पुणे की IISER बिल्डिंग में लगी भीषण आग, छात्र को मामूली चोटें, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर
पुणे. पुणे स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) में शुक्रवार दोपहर आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियों को लगाया गया. घटना में एक छात्र को मामूली चोटें आई हैं. ऐसा लगता है कि आग मुख्य आईआईएसईआर-पुणे भवन की पहली मंजिल पर स्थित रसायन विज्ञान विभाग की एक प्रयोगशाला ((Chemistry Department Lab) से लगी है. आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
पुणे फायर ब्रिगेड के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशन रणपिसे ने कहा, ‘आग दोपहर करीब 1 बजे एक प्रयोगशाला में लगी, यहां जैविक रसायन रखे हुए थे. कॉल रिसीव करने के बाद, हमने चार फायर टेंडर को तुरंत आग पर काबू पाने के लिए भेजा और कुछ को स्टैंडबाय पर रखा. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. घटना से नुकसान की सीमा और संभावित कारणों का पता लगाना अभी बाकी है. हम संस्थान के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं जिन्होंने दमकलों के मौके पर पहुंचने से पहले आग बुझाने के लिए प्रारंभिक प्रयास शुरू कर दिए थे.’
आईएसआईईआर-पुणे के एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रयोगशाला में काम करने वाले एक छात्र को मामूली चोटें आई हैं, उसे चिकित्सा सहायता दी गई और पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. घटना के वक्त लैब चालू थी. इमारत से अभी भी धुआं निकल रहा है.’ वर्तमान में, कोरोना वायरस महामारी की वजह से संस्थान में सीमित छात्र रह रहे हैं और प्रयोगशाला कार्यों में भाग ले रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.