खेल
VIDEO : आंद्रे रसेल और मिशेल स्टार्क के बीच देखने को मिली जबसदस्त जंग, आखिरी ओवर में कुछ इस अंदाज में पलटी बाजी

आखिरी ओवर में विंडीज को जीत के लिए मात्र 11 रन की जरूरत थी, तब क्रीज पर आंद्रे रसेल मौजूद थे। हर किसी को लग रहा था कि रसेल आसानी से स्टार्क के ओवर में 11 रन बटौर लेंगे क्योंकि पूरी सीरीज के दौरान वह फॉर्म में नहीं थे।